Gurjars have opened a front against the government in Bharatpur once again in Rajasthan, Gurjar leaders have sat on the tracks of the train, due to which the rail traffic here has been badly affected, many trains running on the route of Delhi Mumbai Has been diverted. On one hand, the administration has made strict security arrangements in view of the agitation, on the other hand the Railways has started canceling trains, changing routes and postponing before destination. The state has stopped its bus services on the Agra-Jaipur route as a precautionary measure.
राजस्थान में एक बार फिर से भरतपुर में गुर्जरों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है गुर्जर नेता ट्रेन की पटरियों पर बैठ गए हैं।जिस वजह से यहां पर रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है,दिल्ली मुंबई के रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. एक तरफ से प्रशासन ने आंदोलन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं, तो वहीं दूसरी ओर रेलवे ने ट्रेनों को रद्द करना, रूट बदलना और गंतव्य से पहले स्थगित करना शुरू कर दिया है।. राज्य ने एहतियातन आगरा-जयपुर के रूट पर अपनी बस सेवाओं को रोक दिया है.
#Rajasthan #GujjarsProtest